Dark Mode
विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने नवक्रमोन्नत विद्यालय का किया लोकार्पण

विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने नवक्रमोन्नत विद्यालय का किया लोकार्पण

राजसमन्द. भीम उपखण्ड मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूरी पर स्थित राजोर गॉव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को अलग ही उत्साह था। गॉव के ग्रामीणों बुजुर्गो एवं मातृशक्ति के साथ ही नन्ने मुन्ने बच्चों में भी खुशी का माहौल था। उपखण्ड मुख्यालय से सुुदूर स्थित छोटे से गॉव राजोर के ग्रामीणांे का उपखण्ड मुख्यालय पर पहुंचना बमुश्किल ही हो पाता है। शुक्रवार को अवसर था छोटे से गॉव के प्राथमिक विद्यालय के उच्च प्राथमिक स्तर में क्रमोन्नति पश्चात् विद्यालय लोकापर्ण का। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक सुदर्शनसिंह रावत नीयत समय पर पहुंचें जहां पर ग्रामीण महिलाओं व युवाआंे ने विधायक रावत का पुष्पवर्षा कर पुष्पहार एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह का प्रारम्भ विद्यावादिनी मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विधायक रावत ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। विधायक रावत ने लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार गॉव और गरीब के बच्चों के शैक्षणिक बोद्धिक एवं सामाजिक विकास को संकल्पित है। शिक्षा के क्षैत्र में राजोर ही नहीं राजोर जैसे दर्जनों छोटे छोटे गॉवों में भी विद्यालय क्रमोन्नयन अतिरिक्त कक्षाकक्ष खेल मैदान जैसे आधारभूत ढांचे को मजबूत करने को लेकर काम हुआ है। रावत ने समारोह में मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा के क्षैत्र में राजस्थान देशभर में मॉडल के रूप में विकसित हुआ है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सिकन्दर काठात पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर समाजसेवी केप्टन शकूर काठात सरपंच सलमा काठात विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अनवर अली वार्ड पंच हसीना बानू आशीफ रहजान शुलेमान नरसी चिमन सिंह गोपाल सिंह उमरबावड़ी गोपाल काठात मान सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!