Dark Mode
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

चिरंजीवी बीमा योजना के साथ विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश


उदयपुर । जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार शुक्रवार को बाल चिकित्सालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जेड.ए.काजी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग में जारी सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की बात कही। उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में आने वाले रोगियों का चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण करके उन्हें नि‘शुल्क जांच एवं उपचार उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने राज्य सरकार से प्राप्त विशेष निर्देशानुसार सभी संस्थानों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाकर संस्थान के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन करने, जिले में कार्यरत सभी नीम हकीमों पर योजना बनाकर तुरंत कार्रवाई करने, सभी संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाकर एनक्यूएएस की चेक लिस्ट के अनुसार सभी कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने 11 जुलाई को मनाए जाने वाले जनसंख्या दिवस पर खंड स्तर पर एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत वंचित परिवारों को इसमें सम्मिलित करने हेतु आशा, सीएचओ एवं एएनएम द्वारा घर-घर सर्वे कर इस योजना से जुड़वाने की बात कही। डॉ. महेंद्र राठौड़ एवं डॉ. भुवनेश ने पीपीटी के माध्यम से चिरंजीवी बीमा योजना के पोर्टल को विस्तार से समझाया। आरसीएचओ डॉ.अशोक आदित्य ने बताया कि जहां कम डिलीवरी हो रही है उन स्थानों पर सुविधाएं बढ़ाकर डिलीवरी को बढ़ाया जाएं। महिला के गर्भवती होने से लेकर बच्चों के टीकाकरण तक सभी को सिस्टम में लाया जाए। डॉ. मोहन धाकड़ ने बताया कि राज्य सरकार की निःशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना में उदयपुर की रैंकिंग पिछड़ने लग गई है उसे सुधार कर उदयपुर जिले को फिर से टॉप पर लाया जाए। सभी संस्था अपने द्वारा समय पर रोगी पर्ची की ऑनलाइन एंट्री करें एवं विभाग द्वारा दिए गए 8 पॉइंट पर सभी गतिविधियां पूर्ण करें तो हम राज्य में प्रथम स्थान पर आ जाएंगे। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गजानन गुप्ता ने बारिश के दौरान मौसमी बीमारियां से बचाव के लिए सभी संस्थानों पर एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करने की बात कही। इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय प्रभारी उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!