 
                        
        कर्मचारी कल्याण समिति की हुई मासिक मीटिंग
सीकर। रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक मीटिंग रोडवेज बस स्टैंड पर साथी गोपाल सिंह गढवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पिछली मीटिंग से आज तक शहीद हुए साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति सचिव रामदेव सिंह टाकरिया ने रिपोर्ट रखते हुए बताया कि 2 महीने से वेतन पेंशन नहीं मिल रही है 13 महीने से सेवानिवृत्त परिलाभों का भुगतान नहीं हो रहा है। रोडवेज कर्मचारी में भारी असंतोष व्याप्त है दिनांक 9 जुलाई को सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के राज्य सम्मेलन जयपुर में होने जा रहा है जिसमें सीकर आगार से 21 साथी भाग लेंगे। सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा प्रशासन की नीतियों का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता पूर्व मुख्य प्रबंधक श्री खान मोहम्मद द्वारा कर्मचारी को संबोधित करते हुए आज के हालात पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान प्रशासन एवं सरकार की नकारात्मक सोच के कारण ही रोडवेज के हालात खराब हुए हैं कर्मचारी तो आज भी 12से14 घंटे कार्य कर रहे हैं। संगठित होकर आंदोलन करना होगा जिससे रोडवेज बताई जा सकती है।
 
                                                                        
                                                                    