Dark Mode
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

  • जल जीवन मिशन के तहत मांडल बना शत प्रतिशत घरेलू जल कनेक्शन वाला राज्य का पहला ब्लॉक
  • जिला कलक्टर ने जेजेएम के कार्य में प्रगति लाने के दिये निर्देश

भीलवाडा। ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से शुद्व पेयजल पहुंचाने की योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में सफल क्रियान्वयन के लिये जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्टर सभागार में आयोजित हुई।

बैठक मे जन स्वा.अभि.विभाग के कार्यवाहक अधीक्षण अभियन्ता किशन खोईवाल ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में अवगत करवाया एवं अधिशाषी अभियन्ता बी.एस. नकलक ने चल रही/निर्माणाधीन कार्य योजना, कार्य की गुणवत्ता, डाटा अपडेशन एवं प्रगतिरत कार्यो से अवगत करवाया।

जिला जल प्रयोगशाला के वरिष्ठ रसायनज्ञ इकबाल हुसैन ने जिले में हो रहे जल परीक्षण के बारें में अवगत करवाया। चम्बल प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार ने पीपीटी के माध्यम से जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का प्रेजेंटेशन दिया।

बैठक में अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन के तहत् माण्डल ब्लॉक में शत प्रतिशत घरेलु जल संबंध होने से राज्य में पहला ‘‘हर घर जल’’ वाला ब्लॉक घोषित होने पर विभाग की प्रगति की प्रशंसा की। जिला कलक्टर ने जेजेएम के कार्य में प्रगति लाने एवं माण्डलगढ़ ब्लॉक में शेष रहे घरों को अगस्त तक (आगामी बैठक) टैप कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिये ताकि माण्डलगढ़ ब्लॉक जिले का द्वितीय सेचुरेटेड ब्लॉक बन सके। आसीन्द व बदनोर की प्रगति कम होने पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

बैठक में अध्यक्ष ने आईएसए माया जन विकास सेवा संस्थान को निर्देश दिये कि वंचित ग्रामों में आगामी बैठक तक 100 प्रतिशत वाले ग्रामों को हर-घर जल प्रमाणीकरण करवाए एवं ग्राम सभाओं में हर घर जल प्रमाण पत्र जारी करवाने के भी निर्देश प्रदान कियें।

बैठक में उन्होने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जल संबंध से वंचित सभी स्कूल, आंगनबाडी, ग्राम पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केन्द्र की सूची विभाग को भेजकर सभी में जल संबंध करने के लिए निर्देशित किया। और जहां पाईप लाईन डालने पर रोड कटींग में खराब हुए रोड़ को ठीक करने के निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू एवं योगेश पारीक, सीएमएचओं डॉ. सी.पी.गोस्वामी, अधीक्षण अभियन्ता एवीवीएनएल वी.के. संचेती, पशु पालन विभाग से डॉ. अरूण कुमार, अधिषाषी अभियंता निरंजन सिंह आढ़ा, सिद्धार्थ टांक, अशोक कुमार बैरवा, जिला कन्सल्टेंट डी.एस.यू. मुकेश कुमार शर्मा, डीपीएमयू से शशीकांत राव, कजोड़मल जांगिड़, आईएसए के कमलेश, सत्यनाराण सैनी एवं जन स्वास्थ्य अभि. विभाग के सभी अभियंता सहित सम्बन्धित सदस्य और जिला पदाधिकारी मौजूद रहें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!