मां-बेटे को मिले 14 गारंटी कार्ड, जताया मुख्यमंत्री का आभार
कोटा । ग्राम पंचायत जालिमपुरा में शुक्रवार को महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया। महंगाई राहत कैंप के अंतर्गत जालिमपुरा ग्राम पंचायत के बगतरी गांव की रामप्यारी बाई को जिला कलक्टर ओपी बुनकर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर के हाथों 8 योजनाओं एवं उनके पुत्र बच्छराज को 6 योजनाओं के गारंटी कार्ड मिले तो वे खुशी से फूले नहीं समाए।
उपखंड अधिकारी दीगोद एचडी सिंह ने बताया कि रामप्यारी बाई को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क, कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट निशुल्क, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सहित 8 योजनाओं के अंतर्गत पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का लाभ मिला। वहीं उनके दिव्यांग पुत्र बच्छराज को भी 6 योजनाओं में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले तो दोनो मां बेटों के चेहरे खुशी से खिल गए।
रामप्यारी बाई ने भावुक होकर इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शिविर में प्रत्येक काउंटर पर जाकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश प्रदान किए। इसी के साथ चल रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान जिला कलक्टर और पुलिस अधिक्षक ने जालिमपुरा निवासी रामकन्या बाई को दिव्यांग अंग उपकरण योजना के तहत श्रवण यंत्र प्रदान किया। शिविर में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्डों का भी वितरण किया गया। शिविर में, बीडीओ मजहर इमाम, तहसीलदार राहुल और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
उपखंड अधिकारी दीगोद एचडी सिंह ने बताया कि रामप्यारी बाई को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क, कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट निशुल्क, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सहित 8 योजनाओं के अंतर्गत पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का लाभ मिला। वहीं उनके दिव्यांग पुत्र बच्छराज को भी 6 योजनाओं में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले तो दोनो मां बेटों के चेहरे खुशी से खिल गए।
रामप्यारी बाई ने भावुक होकर इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शिविर में प्रत्येक काउंटर पर जाकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश प्रदान किए। इसी के साथ चल रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान जिला कलक्टर और पुलिस अधिक्षक ने जालिमपुरा निवासी रामकन्या बाई को दिव्यांग अंग उपकरण योजना के तहत श्रवण यंत्र प्रदान किया। शिविर में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्डों का भी वितरण किया गया। शिविर में, बीडीओ मजहर इमाम, तहसीलदार राहुल और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।