
मोशन की फन विद लर्न विंटर वर्कशॉप का समापन
कोटा. मोशन एजुकेशन की ओर से 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित फन विद लर्न विंटर वर्कशॉप में बच्चों ने मस्ती और मनोरंजन और शिक्षा के साथ जीवन कौशल से जुड़ी कई बातें सीखी। वर्कशॉप का उद्घाटन मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जीवन में वही सफल होता है जो लगातार सीखता रहे। मोशन की विंटर वर्कशॉप मनोरंजन और सीखने का शानदार मिश्रण है।
वर्कशॉप में कक्षा 5 से 10 के तक के विद्यार्थियों को कोटा के जाने माने शिक्षकों ने मौज-मस्ती और मनोरंजन के साथ मेमोरी इंप्रूवमेंट, कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में सिखाया। सांइस, मैथ, इंग्लिश आदि के ओलम्पियाड के बारे में बताया और बच्चों को साइंस लैब्स में रोजमर्रा के जीवन से जुड़े विज्ञान के प्रेक्टिकल करवाए गए। अकेडमिक एक्सीलेंस के लिए बच्चों को एग्जाम में भी बढ़िया परफॉर्म करने से जुड़ी जानकारी दी गई। आउटडोर एक्टिविटीज के तहत सिटी पार्क का भ्रमण और विशेष फिल्म शो आयोजित किया गया। समापन समारोह में मोशन एजुकेशन के चेयरमैन सुरेंद्र विजय ने वर्कशॉप के दौरान हुई एक्टीविटीज, क्विज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित भी किया।