 
                        
        प्रिंस जीओ से घटीयाला कर रहा किसानों को प्रेरित
नोखा चांदावता। मेडता उपखण्ड के ग्राम सोगावास के श्याम घटियाला पुत्र रामस्वरुप घटियाला प्रिंस जीओ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के तहत किसानों को हर सम्भव मदद करने का प्रयास कर रहा हे। रामस्वरुप घटियाला ने बताया की श्याम इस कंपनी के माध्यम से भूजल के दोहन को बचाने के लिए किसानों को प्रेरित कर रहा हे। भूजल का स्तर कैसे बढ़ा सकते है ,उसके लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए किसानों को प्रेरित कर रहा हे। घटियाला ने बताया की इसके साथ में किसानों के लिए जियोफिजिकल तकनीक द्वारा ट्यूबवेल के लिए जमीन में पानी ढूंढने का काम करती है। जिससे उनको बेहतर पानी मिल सके ताकि किसानों का पैसों का अपव्यय ना हो।
 
 
 
                                                                        
                                                                    