सांसद जन संवाद केंद्र का हुआ शुभारंभ
- सांसद ने शिलापट्टिका का लोकार्पण व विधिवत पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ
- जन सेवा केंद्र में आमजन की समस्याओं को सुन किया जाएगा त्वरित निस्तारण : सांसद
भीलवाडा। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को सांसद जन सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। सांसद दामोदर अग्रवाल ने शिलापट्टिका का लोकार्पण कर एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ सांसद जन सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि सांसद जन सेवा केंद्र में प्रत्येक कार्य दिवस के कार्य समय में सांसद के प्रतिनिधि व स्टाफ उपलब्ध रहेंगे एवं भीलवाड़ा होने पर मेरे स्वयं द्वारा आमजन की जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं को सुन उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
सांसद ने कहा कि सांसद जन सेवा केंद्र में कार्य समय के दौरान कोई भी आमजन स्वयं की समस्या बता सकेंगे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप सुशासन की दिशा में आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने की । इस दौरान पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, महापौर राकेश पाठक, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड व रामपाल शर्मा, हमीरगढ़ चेयरमैन रेखा परिहार, लादूलाल तेली, गुलाबपुरा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, सांसद कार्यालय प्रभारी प्रेमस्वरूप गर्ग, शाहपुरा चेयरमैन रघुनंदन सोनी, रूप लाल जाट, प्रदीप सांखला उम्मेद सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य नन्द लाल गुर्जर, विनोद जुर्रानी, कल्पेश चौधरी, ओम पराशर, अंकुर बोरदिया, महावीर समदानी, प्रह्लाद त्रिपाठी, चेतन मानसिंहका सहित जिले के समस्त वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।