
समय पर कार्य शुरू नहीं करने व निर्धारित अवधि में कार्य पूरा नहीं करने पर मै.सिमरन कन्स. कम्पनी ब्लैकलिस्ट
पीलीबंगा। कार्य आदेश प्राप्त होने के बावजूद भी कार्य शुरू नहीं करने व निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण नहीं करने पर मैसर्स सिमरन कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है।साथ ही इस फर्म को जारी किए गए समस्त कार्य आदेश निरस्त कर दिए गए हैं।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेशों के अनुसार नगरपालिका पीलीबंगा में पूर्व में मैसर्स सिमरन कन्स० कम्पनी पीलीबंगा को 'डी' श्रेणी में स्थाई पंजीकृत किया गया था,सवेंदक द्वारा गत वर्षों में ऑनलाईन व ऑफलाईन निविदाओं के कार्य लिए गए,परन्तु संवेदक उक्त कार्यो के कार्य आदेश प्राप्त होने के पश्चात् भी समय पर कार्य प्रारम्भ नहीं किया और ना ही कार्य आदेश अवधि में कार्य पूर्ण किया।फर्म को बार बार नोटिस भी दिये गये एवं उक्त फर्म को जारी कार्य आदेश भी निरस्त किये गये। जिस पर संवेदक द्वारा कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया एवं ना ही इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करवाया गया।वहीं फर्म मालिक द्वारा प्रशासन पर अनावश्यक राजनैतिक दबाव बनाया गया।जिस कारण पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों में आ रही रुकावट,अधूरे कार्यों से आमजन को हो परेशानी व कार्यों के प्रति लापरवाही के चलते कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है।