कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या,
भुसावर . भुसावर जैन समाज की ओर से उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को प्रधान मंत्री एवं कर्नाटक के मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है।
सौपे गये ज्ञापन में कर्नाटक में हीरा खोड़ी गांव के आश्रम से अगुवा कर जैन मुनि काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।भुसावर जैन समाज अध्यक्ष विमल चंद जैन ने बताया कि 5 जुलाई को कर्नाटक में चिपकोडी तालुका के हीरा खोडी गांव में नंदी पर्वत आश्रम में जैन आचार्य काम कुमार नंदी का स्थानीय समाज कंटको ने अपहरण करके निर्मम रूप से हत्या कर बोर वेल में डाल दिया था। इससे जैन समाज ही नही अन्य समाज में भारी रोष व्याप्त है। इसकी कड़ी निन्दा की जा रही हैं! इस घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग निरंतर उठ रही है । ज्ञापन में भारत सरकार व कर्नाटक सरकार से जैन मुनि काम कुमार नंदी की हत्या करने वालो आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक कोर्ट में अभियोग चलाकर जल्द उन्हें दर्ज दी जाए। सभी राज्यों में जैन संत और आर्यिकाओ की सुरक्षा जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन किए जाने की मांग रखी गई है। इस मौके पर विमल चन्द, खेम चंद जैन, राजेश जैन, महावीर प्रसाद जैन, शेखर जैन, राकेश जैन मुड़िया, मोनू, नटवर सैनी, विनोद जैन आदि मौजूद रहे।