 
                        
        संगीतमय श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन 24 दिसम्बर को
सीकर। बाबा श्याम का 24 दिसम्बर को श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन श्याम मंदिर चिरन्जी पनवाड़ी की गली में भव्य आयोजन होगा। श्याम मंदिर के महाराज पीयूष जी गड्डीका ने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर 2023 को बाबा श्याम का अखंड ज्योत का पाठ आयोजन श्याम मंदिर सत्संग समिति ,सीकर व श्याम सेवा परिवार (ताली कीर्तन टीम) के द्वारा सँयुक्त रूप किया जायेगा। जिसमे चुरू के मेहुल जी शर्मा द्वारा पाठ का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव, बाबा का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, फूलो की होली, इत्र वर्षा व 56 भोग का प्रसाद मुख्य आकर्षण रहेंगे। पाठ सुबह 9:15 बजे से प्रारंभ होगा व प्रभु इच्छा तक चलेगा। पाठ में सभी धर्म प्रेमियो को आमंत्रित किया गया है।
 
                                                                        
                                                                    