 
                        
        मुस्कान खानम ने जीता गोल्ड, बनी शेखावाटी यूनिवर्सिटी टीम की कप्तान
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पी.जी कॉलेज भढाडर सीकर की मुस्कान खानम ने वेस्ट जोन इंटरकॉलेज टेबिल टेनिस में गोल्ड मैडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि इंटरकॉलेज टेबिल टेनिस प्रतियोगिता जो कि तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ में 31 अक्टूबर को आयोजित हुई में केशवानन्द कॉलेज की छात्रा मुस्कान खानम ने गोल्ड मैडल हासिल किया एवं अपने कौशल के दम पर इंटर यूनिवर्सिटी टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की टेबिल टेनिस टीम में कप्तान की भूमिका निभायेगी। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्राचार्य ललित किशोर तंवर सहित स्टाफ ने छात्रा को बधाई प्रेषित की।
 
                                                                        
                                                                    