 
                        
        मुस्लिम भाइयों ने सहयोग कर पोष बडे का किया आयोजन
सीकर। जिला मुख्यालय पर पास बड़े का आयोजन लगातार जारी है आज रविवार को मीनाक्षी टॉकीज व्यापार संघ द्वारा पोष बड़े का भव्य आयोजन किया गया इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्ध बनाए रखते हुए पूरा सहयोग किया और मिसाल पेश करते हुए संदेश दिया कि ऐसे आयोजन मिलजुल कर करने से आपसी संबंध से और सौहार्द और भाईचारा बना रहता है आयोजन के दौरान डिस्पेंसरी नंबर दो के पीछे स्थित बालाजी मंदिर में हलवे और पोष बड़े का भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया मीनाक्षी टॉकीज व्यापार संघ द्वारा आयोजित पोषबड़े में काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान राम सिंह ढाबा के संचालक राम सिंह बडगूजर सतपाल सिंह राठौड़ मगन सिंह पवार दिलीप सिंह पवार रिछपाल चेलासी सुनील डोलिया रफीक पटेल असलम ख़यामखानी सलीम कबाड्डी अभिषेक पारीक संदीप त्रिवेदी बंटी बडगूजर आदि उपस्थित रहे
 
                                                                        
                                                                    