
माय मदर माय हार्ट कार्यक्रम आयोजित
मदनगंज किशनगढ़. चंदा कॉलोनी स्थित श्री आदिनाथ कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में माय मदर माय हार्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव सुभाष जैन, कार्यक्रम प्रभारी अविनाश जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। एलकेजी यूकेजी के बच्चों ने गाना मां ओ मेरी मां मैं तेरा लाडला गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी मदर के साथ भाग लिया। राजस्थानी नृत्य ड्रेस में छात्रा वर्षा एवं मदर प्रथम रही। कलरफुल ड्रेस में गिनी शा एवं मदर प्रथम रहे। रैंप वॉक में प्रथम दिव्यांशी एवं मदर यशिका एवं मदर प्रथम रही। डांस कंपटीशन में कार्तिक एवं मदर और प्रतीक एवं मदर प्रथम रहे। कार्यक्रम में प्रियंका राघव, कविता जैन, प्रेरणा जैन, स्नेह लता शर्मा, संगीता शर्मा, चांदनी, पूजा, अंजलि, सोना अग्रवाल का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मानवी शर्मा एवं छात्रा वंदना शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अविनाश ने आभार व्यक्त किया। विजय प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।