Dark Mode
नाडा ने पहलवान को 4 साल के लिए किया निलंबित

नाडा ने पहलवान को 4 साल के लिए किया निलंबित

हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने मंगलवार को बजंरग पूनिया को 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल के दौरान डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने पर चार साल के लिए निलंबित कर दिया। बता दें कि, नाडा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को निलंबित किया था। इसके बाद विश्व सासी निकाय यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। बजरंग पूनिया ने अंतिम निलंबन के खिलाफ अपील की थी। नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को नाडा की ओर से आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया गया था। नाडा ने इसके बाद 23 जून को पहलवान को नोटिस दिया। बजरंग पूनिया ने 11 जुलाई को एक लिखित प्रस्तुतिकरण में आरोप को चुनौती दी। इसके बाद 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद एडीडीपी ने अपने आदेश में कहा कि, पैनल का मानना है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए जवावदेह हैं और 4 साल की अवधि के लिए अयोग्यता के लिए उत्तरदायी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!