
नाहरगढ़ : मोर का शिकार करने के आरोपी को जेल भेजा
नाहरगढ़। नाहरगढ़ कस्बे में एक दिन पहले मोर मारने के आरोप में विहिप बजरंगदल के प्रदर्शन के बाद पुलिस को मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सोनीपुरा टापरा निवासी सिकंदर अली को गिरफ्तार किया था जिसे शुक्रवार को किशनगंज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सहायक थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है लेकिन आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे जैल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी सिकंदर अली के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।