मंथन की स्क्रीनिंग में शामिल हुए नसीरुद्दीन शाह-रत्ना पाठक और प्रतीक बब्बर
शुक्रवार को नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक और प्रतीक बब्बर, कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आए। इनके अलावा फेस्टिवल में भारत में श्वेत क्रांति के जनक रहे डॉ. वर्गीज कुरियन की बेटी निर्मला निर्मला कुरियन व अमूल के एमडी भी रेड कार्पेट पर नजर आए।
दुग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित फिल्म
रेड कार्पेट की तस्वीरें अमूल इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से साझा की गई हैं। फिल्म 'मंथन' 1976 में आई। इसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। क्लासिक फिल्म को शुक्रवार को सैले बुनुएल में एक प्रतिष्ठित समारोह में प्रदर्शित किया गया। 'मंथन' वर्गीज कुरियन के अग्रणी दुग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित हिंदी फिल्म है। इसकी कहानी को श्याम बेनेगल और विजय तेंदुलकर ने मिलकर लिखा है।
ये सितारे आए थे नजर
इस फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल नजर आई थीं। यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जो इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के क्लासिक सेक्शन में चुनी गई। इस फिल्म में स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह के अलावा, गिरीश कर्नाड, कुलभूषण खरबंदा, मोहन अगाशे, अनंत नाग और अमरीश पुरी भी थे।