 
                        
        नसीराबाद कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर का पीसांगन में भव्य स्वागत
मांगलियावास। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी का पीसांगन के ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और इस अवसर पर उन्होंने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ भी किया। विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए गणगौरी चौक स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय का रविवार प्रातः 11:30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार चौहान की अध्यक्षता में नसीराबाद विधानसभा प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर द्वारा फीता काटकर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर के साथ ही कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि मौजूद थे कार्यकर्ताओं में युवा प्रत्याशी को लेकर जोश देखा गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद यहां कांग्रेस एमएलए नहीं होने के कारण विधानसभा नसीराबाद के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था यह अवसर है जब कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और नसीराबाद से कांग्रेस का एमएलए होना बहुत ही जरूरी है।
पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट दिलवाना है और मतदान प्रतिशत कांग्रेस का ज्यादा होगा तभी विधानसभा चुनाव में सफलता मिल पाएगी। कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान, करनोस सरपंच प्रतिनिधि मोतीलाल गुर्जर, पीसांगन पूर्व सरपंच लाजवंती डांगी, सत्यनारायण कुमावत, पंचायत समिति सदस्य निर्मला डांगी, प्रदीप कुमावत, पूर्व सरपंच कालेसरा राजवीर सेल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रतन बोहरा, युवा नेता अशोक गुर्जर नसीराबाद,इब्राहिम चंदेल,रफीक लोहार,मुनीर अहमद,शुभम वैष्णव, सगीर अहमद अमरा गुर्जर दातडा, मंडल अध्यक्ष तेजाराम पोसवाल, लालाराम बख्तावरपुरा, मेवाराम सबलावत, घासीराम गुर्जर चित्रेश चौहान रूघाराम जाट, जगदीश गुर्जर रमेश चंद गुर्जर, पुरुषोत्तम, मुरलीधर वैष्णव, राजू देशवाली ,सगीर अहमद ,रतनलाल जागृत, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। नसीराबाद प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर का झूलेलाल चौराहे से लेकर गणगौरी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय तक माला एवं ढोल नगाड़े से उत्साह के साथ पीसांगन वासियों ने स्वागत किया।
 
                                                                        
                                                                    