Dark Mode
राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को, तैयारियों का एडीजे ने लिया जायजा

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को, तैयारियों का एडीजे ने लिया जायजा

गंगानगर। माननीय सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में 9 दिसंबर 2023 को वर्ष 2023 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। गंगानगर न्याय क्षेत्र में जिला मुख्यालय तथा अधीनस्थ सभी तालुका मुख्यालयों सूरतगढ़, करणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, पदमपुर, विजयनगर, सादुलशहर में भी किया जा रहा है। इसमें राजीनामा योग्य समस्त फौजदारी प्रकरण, धन वसूली वाद, बैंक लोन संबंधित विवाद, सिविल मामले, वैवाहिक मामले, 138 एनआई एक्ट चैक अनादरण संबंधी मामले, उपभोक्ता विवाद, जनोपयोगी सेवा दोष संबंधी मामले, राजस्व मामलें तथा न्यायालयों में लम्बित अन्य सभी राजीनामा योग्य मामले व प्रि-लिटिगेशन संबंधी मामलों का निस्तारण नेशनल लोक अदालत में किये जाने का प्रयास किया जाएगा।
इसी संबंध में मंगलवार को गजेन्द्रसिंह तेनगुरिया द्वारा विजयनगर तालुका मुख्यालय पर पदस्थापित पीठासीन अधिकारी हेतराम मूंड, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा नवनियुक्त बार संघ अध्यक्ष महेन्द्र नारायण सारस्वत को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण बाबत निर्देश प्रदान किये गए। तेनगुरिया की अध्यक्षता में नशा मुक्ति पर भी विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित सभी प्रतिभागीगण तथा अधिवक्तागण को नशे के दुष्प्रभाव व इससे जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!