
जिलाध्यक्षों की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली बैठक
सीकर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजस्थान में संविधान बचाओ रैली का आयोजन हुआ इस दौरान सीकर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में सीकर से हजारो कार्यकर्ता जयपुर रैली मे शामिल हुए। इसके पश्चात कांग्रेस वाररूम में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने बैठक ली। जिसमें चार जिलाध्यक्षों से फीडबैक लिया उनमें से सीकर जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने बूथ से लेकर जिलास्तर तक संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके पश्चात तोतुका भवन में विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाग लिया।