Dark Mode
धरियावद नगर में हुआ नवरत्न मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारम्भ । स्थानीय विधायक मीणा ने किया।

धरियावद नगर में हुआ नवरत्न मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारम्भ । स्थानीय विधायक मीणा ने किया।

 

 
 
 
धरियावद उप खण्ड क्षेत्र तहसील हेड क्वाटर अधिनस्त मेन प्राइवेट बस स्टेण्ड से सुकली नदी के उस पार आशा दिप के व लसाडिया चोराये के बिच में नव निर्मित हॉस्पिटल का शुभारम्भ स्थानीय विधायक नगराज मीणा जिला उप प्रमुख सागरमल बोहरा ने फीता काट कर किया गया
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती हकरी देवी  मीणा  गुणपाल पटवा दिलीप पटवा सहित जनप्रतिनिधि की उपस्थि में शुभारम्भ हुआ
जहा शुभारम्भ में डायरेक्टर प्रताप मेहता भूपेन्द्र उर्फ़ बन्टी मेहता अभय कुमार बोहरा प्रीतम मेहता हनी मेहता सहित ने मिलकर आगन्तु का माला तिलक से समान किया गया व्ही स्नेह मिल्न कर भोजन का कार्यक्रम होटल माणक पैलेस सम्पन हुआ जिसके बाद अबतक सबकी खबरे बंटी भाई कोठारी पत्रकार ने भी हॉस्पिटल में जाकर देखा जहा इस हॉस्पिटल में इस ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार पेशियन्ट को दूर दराज नही भटकना पड़े जहा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हे शुभारम्भ होने के 5 घण्टे बाद ही उक्त हॉस्पिटल में मरीज आये जिनका उपचार किया गया जिसमे पेशियन्ट खुश होकर गए कि उदयपुर प्रतापगढ़ जाने से जितना खर्चा लगता उससी 10 पैसे की कीमत में हमारा उपचार हो गया जिस पर अबतक पत्रकार भी अपनी माता को हड्डी वाले डॉक्टर अभिषेक जेन से मिला जहा अपनी माता का भी उपचार और परामश की जानकारी ली व्ही उक्त हॉस्पिटल में कुल 8 डॉक्टर अपनी सेवा व् परामर्श देते हे जिसमे डॉक्टर अभिषेक जेन श्रवण कुमार मीणा योगेश त्रिवेदी अंकित मीणा पायल जैन नीलम जैन विनोद बोकड़िया के साथ धरियावद के कोठारी परिवार के हिम्मत सिंह कोठारी के पुत्र भूपेन्द्र सिंह कोठारी का पुत्र जयेश कोठारी सहित टीम अपनी सेवा दे रहे जिसमे इस अस्पताल में आपत्कालीन सेवा के लिए वाहन सेवा सहित जो उदयपुर प्रतापगढ़ से कम दामो में उपचार हो रहा हे

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!