Dark Mode
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को समर्थन देने का नीरज चोपड़ा ने लिया संकल्प

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को समर्थन देने का नीरज चोपड़ा ने लिया संकल्प

नयी दिल्ली । दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने सरकार के ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया और कहा कि इस पहल से लोगों को सिर्फ अपनी फिटनेस सुधारने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि वे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी योगदान करेंगे। भाला फेंक सुपरस्टार ने लोगों से हर रविवार को समय निकालकर इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया।चोपड़ा ने मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नमस्ते ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अपनी फिटनेस सुधारने और प्रदूषण को नियंत्रित करने में योगदान देने का एक शानदार तरीका है।

इसलिए मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अगर आप हर दिन समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो कृपया हर रविवार को साइकिल चलाएं। ’’साइकिलिंग अभियान की शुरुआत पिछले साल 17 दिसंबर को खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’ और प्रदूषण का समाधान खोजने के समग्र उद्देश्य के साथ की थी। इस सप्ताहांत की साइकिलिंग पहल की थीम मोटापे से लड़ना है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन देश भर में 4200 से अधिक स्थानों पर किया जा चुका है जिसमें दो लाख से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!