
नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन जल्द, दस्तावेज़ तैयार करना न भूलें
नई दिल्ली। ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में एडमिशन के लिए मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग एवं स्टेट कोटा सीट्स की काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जहां AIQ कोटा की सीट्स के लिए मुख्य काउंसिलिंग 21 जुलाई से स्टार्ट की जाएगी वहीं स्टेट कोटा की सीट्स के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से स्टार्ट जाएगी।
काउंसिलिंग के लिए दस्तावेज कर लें तैयार
नीट यूजी काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी। ऐसे में अभ्यर्थी से अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लें ताकी काउंसिलिंग के समय आपको किसी प्रकार की समस्या न हो। कुछ महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स निम्नलिखित हैं-
नीट स्कोरकार्ड
नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड
10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट)
आठ पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
निवास प्रमाण पत्र
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
4 चरणों में पूर्ण की जाएगी काउंसिलिंग
एमसीसी की ओर से जारी किये गए काउंसिलिंग शेड्यूल के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। मुख्य काउंसिलिंग (AIQ कोटा) 21 जुलाई से स्टार्ट की जाएगी। डेट के अनुसार पहले चरण की काउंसिलिंग 21 जुलाई से 8 अगस्त तक, दूसरे चरण की काउंसिलिंग 12 अगस्त से 1 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 3 सितंबर से 21 सितंबर तक और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी। इसके अलावा स्टेट कोटा सीट्स के लिए भी काउंसिलिंग कुल 4 राउंड में पूरी होगी। 1st राउंड की काउंसिलिंग 30 जुलाई से 14 अगस्त तक, 2nd राउंड काउंसिलिंग 19 अगस्त से 6 सितंबर तक, 3rd राउंड काउंसिलिंग 9 से 24 सितंबर तक और Stray Vacancy काउंसिलिंग 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक पूरी की जाएगी। अधिक डिटेल के लिए स्टूडेंट्स एमसीसी की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।