
नव नियुक्त रीजन चेयरपर्सन व जॉन चेयर पर्सन अभिनंदन समारोह हुआ
बहरोड़। लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स के द्वारा आयोजित किया गया नवनियुक्त रीजन चेयरपर्सन जॉन चेयरपर्सन का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स के द्वारा आज शहर के मध्य स्थित एक निजी रिजॉर्ट्स में एक साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें साधारण सभा के साथ साथ वर्ष 2023-24 हेतु निर्वाचित प्रांतपाल के द्वारा नव नियुक्त रीजन चेयरपर्सन लायन अभिषेक गोयल, जॉन चेयर पर्सन लायन राजकुमार जिंदल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। साधारण सभा में क्लब के सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को पटल पर रखा। पूरे वर्ष भर में किए गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। आगामी वर्ष 2023-24 के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया। तीसरी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष लायन राकेश रोहिल्ला ने कहा कि मैं पूरे क्लब का व नॉमिनेशन कमेटी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त करते हुए तीसरी बार मुझे व मेरी टीम को नवीन नेतृत्व के लिए निर्वाचित किया है। इसी दौरान क्लब के वाइस प्रेसिडेंट एम जे एफ दिनेश अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मेंबरशिप कमिटी चेयरपर्सन लायन प्रमोद अग्रवाल, जॉन चेयरपर्सन लायन राजकुमार जिंदल, क्लब के सचिव मुकेश यादव, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नीरज सोनी, संदीप अग्रवाल, राकेश गोयल, नवीन गोयल, निर्मल कौशिक, कवित गुप्ता, आशीष अग्रवाल, प्यारे लाल सैनी, राजेश सैनी, विनय गुप्ता, आलोक अग्रवाल, मनीष शर्मा, जयदीप गुप्ता, राहुल यादव, उमेश यादव, विपिन दीवान, पंकज जयसवाल, पूर्व रीजन चेयरपर्सन लाइन रिंकू मेहता, लायंस क्लब बहरोड अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल आदि अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे।