Dark Mode
पंडेर विद्यालय में निपुण मेला 2023 आयोजित

पंडेर विद्यालय में निपुण मेला 2023 आयोजित

पंडेर। उपतहसील पंडेर कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 3 के विद्यार्थियों के लिए निपुण मेला 2023 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगी छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए। प्रधानाध्यापक रामकिशोर मीणा ने बताया कि शुक्रवार को विभागीय निर्देशानुसार कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों के लिए निपुण मेला 2023 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निपुण मेला के प्रभारी उपप्रधानाचार्य बालकृष्ण जैन ने बताया कि कस्बें के विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंडेर, जागोलाई, सुभाषनगर, भगवानपुरा, फुलनगर आदि विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के छात्र छात्राओं में एबीएल किट के माध्यम अंग्रेजी, गणित, विज्ञान से संबंधित लेखन निबंध, चित्रकला, कुर्सी रेस, जलेबी रेस, नींबू रेस, पोस्टर, निशाना, नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरित किया गया। वहीं कार्यक्रम हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया। निर्णायक बालकृष्ण जैन, मोईन खान, राजेश शर्मा, महावीर प्रसाद सुथार, रामधन खटीक, दिनेश रेगर, रामकल्याण रेगर, साधना सुथार, रचना माली को निर्णायक बनाया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अलका सुथार, द्वितीय गायत्री गुर्जर, तृतीय रिंकू भाट रहें। कुर्सी प्रतियोगिता में प्रथम तनवी जाट, द्वितीय चांदमल, तृतीय देवराज रहें। जलेबी प्रतियोगिता में प्रथम कोमल गाडरी, द्वितीय प्रकाश भील, तृतीय मोहित प्रजापत रहें। नींबू रेस प्रतियोगिता में प्रथम नेराज गाडरी, द्वितीय राहुल रेगर, तृतीय राहुल रेगर रहें। निशाना प्रतियोगिता में प्रथम खुशी भाट, द्वितीय खुशबू भाट, तृतीय राधिका जाट रहें। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम राधिका भाट, द्वितीय कोमल, तृतीय राधिका जाट रहें। गायन प्रतियोगिता में प्रथम ऋषभ बारेठ, द्वितीय गोविंद रेगर, तृतीय अलका सुथार रहें। निर्णायक मंडल द्वारा सभी विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया। मंच संचालन विजय चाष्टा ने किया। बनवारी शर्मा, रामेश्वर कंजर ने व्यवस्था संभाली। सभी विद्यार्थियों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा ने सभी का आभार जताया। इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ, निर्णायक मंडल, प्रतियोगी छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!