मादा ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज
देसूरी। पंचायत समिति देसूरी की ग्राम पंचायत मादा की सरपंच पुष्पा सुथार के खिलाफ ग्राम पंचायत के वार्ड पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था।इस मामले में आज निर्वाचन अधिकारी देवयानी जांगिड़ तहसीलदार कैलाश इनानिया विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान कराया गया।इस दौरान निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में वार्ड पंचों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया गया जिसमें सात वार्ड पंचो के मत अविश्वास प्रस्ताव के चलते बन्द पेटी में पड़े।वही दो मत खारिज हुए एक मत सरपंच के पक्ष में पड़ा।अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दस वार्ड पंचो में से आठ वार्ड पंचो के मत चाहिए थे।मगर दस में से आठ मत नही होने पर वार्ड पंचो द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया।निर्वाचन अधिकारी ने एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर पुनः मादा ग्राम पंचायत सरपंच पद पर पुष्पा सुथार को निर्वाचित किया।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी ढलाराम चौहान,पंचायत समिति सदस्य लीलावती राजपुरोहित, समाजसेवी हरिसिंह राजपुरोहित समेत कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।