Dark Mode
चुनावों की कोई चहल-पहल नहीं

चुनावों की कोई चहल-पहल नहीं

गजसिहपुर. विधानसभा चुनावों में मात्र एक पखवाड़ा ही बचा है परन्तु चुनावों की चहल-पहल कहीं नजर नहीं आ रही। राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा पश्चात नामांकन दाखिल भी हो गये व नाम वापसी का भी समय निकल गया परन्तु इस कस्बे में अभी तक चुनावों की खामोशी नजर आ रही है न किसी प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय खुला न प्रचार न जनसंपर्क न यहां कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नजर आ रहा है। बाजार व दुकानों पर चुनावी चर्चायें जरूर हो रही है कि किसका पलड़ा भारी है परन्तु इससे ज्यादा कुछ नहीं नजर आ रहा।इस बार मतदाता भी खामोश नजर आ रहे हैं ।कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा जबकि यहां प्रत्याशियों के नजदीकी संबंध भी है। निवर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्रर की यहां नजदीकी रिश्तेदारियां है तो आप पार्टी के पृथ्वीपाल सिंह इस कस्बे के निवासी रहे हैं वे यहां व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी चलाते रहे हैं व ग्राम सेवा सहकारी समिति 2 बीबीए के लंबे समय तक अध्यक्ष व स्थानीय क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष भी रहे हैं तथा भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के भी कस्बे वासियों से अच्छे संबंधों के बावजूद कोई भी पार्टी प्रत्याशी खुलकर प्रचार प्रसार व जनसंपर्क नहीं कर रहा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!