Dark Mode
अब नहीं चाहिए पासवर्ड! WhatsApp ने लॉन्च किया नया Passkey फीचर

अब नहीं चाहिए पासवर्ड! WhatsApp ने लॉन्च किया नया Passkey फीचर

नई दिल्ली। मैसेजिंग एप वाट्सएप ने यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत बनाने के लिए एक नया फीचर जारी किया है। अब यूजर्स अपने चैट बैकअप को पासकी की मदद से सुरक्षित रख सकेंगे। इस फीचर के तहत अब पासवर्ड या लंबी एन्क्रिप्शन-की की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स अपने बैकअप को फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या स्क्रीन लॉक से प्रोटेक्ट कर पाएंगे।


क्या है वाट्सएप का नया पासकी फीचर?
नए अपडेट के बाद वाट्सएप यूजर्स अपने चैट बैकअप को फोन की सिक्योरिटी सिस्टम से सीधे जोड़ पाएंगे। यानी अब गूगल ड्राइव या आईक्लाउड पर बैकअप का एन्क्रिप्शन करते समय किसी अलग पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ एक फेस स्कैन या फिंगरप्रिंट से बैकअप सुरक्षित हो जाएगा। यह फीचर वाट्सएप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम का विस्तार है, जो पहले से ही चैट और कॉल्स को सुरक्षित रखता है।


ऐसे करें पासकी फीचर एक्टिवेट
वाट्सएप का यह अपडेट आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंचेगा। इसे चालू करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे- सबसे पहले वाट्सएप खोलें, इसके बाद जाएं सेटिंग्स के अंदर चैट्स में जाएं अब चैट बैकअप का ऑप्शन चुन कर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन बैकअप में जाकर पासकी ऑप्शन को ऑन कर दें। इसके बाद आपका चैट बैकअप आपके फोन की सुरक्षा प्रणाली (जैसे फिंगरप्रिंट या फेस लॉक) से जुड़ जाएगा।


कैसे काम करता है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
वाट्सएप का कहना है कि हर मैसेज और कॉल एक यूनिक डिजिटल की से लॉक होता है, जिसे खुद वाट्सएप भी नहीं पढ़ सकता। यह सिस्टम अपने आप काम करता है और किसी अतिरिक्त सेटअप की जरूरत नहीं होती।


बिजनेस चैट्स के लिए क्या बदलेगा?
वाट्सएप ने बताया कि बिजनेस अकाउंट्स के चैट्स भी इसी सिंगल एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल से सुरक्षित रहते हैं। हालांकि, जब कोई मैसेज किसी बिजनेस को भेजा जाता है, तो उसका उपयोग उस कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी पर निर्भर करता है। कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों या वेंडर्स को चैट डाटा तक एक्सेस दे सकती हैं।


क्यों खास है यह फीचर
पासकी एन्क्रिप्शन के साथ वाट्सएप यूजर्स अब अपने वर्षों पुराने चैट, फोटो और वॉयस नोट्स को आसानी से सुरक्षित रख पाएंगे। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब किसी जटिल पासवर्ड या 64 अंकों की एन्क्रिप्शन की को संभालने की जरूरत नहीं होगी। बस एक टच या फेस स्कैन से आपका डाटा सुरक्षित रहेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!