 
                        
        लक्ष्मीनारायण खत्री राजस्थान साहित्य अकादमी में सदस्य मनोनीत।
जैसलमेर  .  राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर ने यशस्वी साहित्यकार तथा लोक कला विरासत संरक्षक लक्ष्मीनारायण खत्री को दृश्य, श्रव्य, रिकॉर्डिंग संग्रहीकरण नियम निर्माण समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है।
उल्लेखनीय है खत्री साहित्य एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में समर्पित प्रतिभा है। हाल ही में खत्री की चर्चित हुई काव्य कृति सुगंध अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हुई। इस कृति में खत्री ने लोक जनजीवन संस्कृति तथा प्रकृति पर्यावरण प्रेम इत्यादि की कविताएं पेश की है।
खत्री के अकादमी की समिति में सदस्य मनोनीत होने पर स्थानीय साहित्यकारों के अलावा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ओमप्रकाश भाटिया तथा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेद सिंह तंवर ने खुशी जाहिर की है।
 
                                                                        
                                                                    