अब नहीं फ्री में नहीं उठा पाएंगे आईपीएल का लुत्फ
आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने जा रहा है। ये मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच भारतीय समयानुसार 7.30 शुरू होना है, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी के चलते में मैच शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है। भारतीय फैंस इस बार आईपीएल का लुत्फ फ्री में उठा पाएंगे। आईपीएल देखने के लिए उन्हें कीमत चुकानी होगी। बता दें कि, पिछले 2 साल फैंस ने जियो सिनेमा पर इस रंगारंग लीग का आनंद बिल्कुल फ्री मं उठाया था।