
BIG MEETING : पुतिन से मिले NSA अजीत डोभाल
मॉस्को . नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों ने भारत-रूस की स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप और बायलैटरल रिलेशन्स को लेकर चर्चा की। मास्को में स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी।
डोभाल मॉस्को में अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम जारी रखने पर भी सहमति बनी।
अफगानिस्तान मुश्किल दौर से गुजर रहा
अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषदों के सचिवों की पांचवीं बैठक में NSA डोभाल ने कहा- अफगानिस्तान एक कठिन दौर से गुजर रहा है और जरूरत के समय में भारत अफगान लोगों को कभी नहीं छोड़ेगा। भारत ने अफगानिस्तान में संकट के समय 40,000 मीट्रिक टन गेहूं, 60 टन दवाइयां, पांच लाख कोविड टीके भेजकर मदद की है।
अफगानिस्तान के रास्ते आतंकवाद ने फैले
NSA डोभाल ने कहा- अफगानिस्तान के लोगों की भलाई और मानवीय जरूरतें भारत की प्रायोरिटी है। आतंकवाद बड़ा खतरा बन गया है। हम नहीं चाहते कि कोई भी देश अफगानिस्तान के रास्ते आतंकवाद फैलाए। अफगानिस्तान की नेचुरल रिसोर्सेज का उपयोग उसके नागरिकों के वेलफेयर के लिए किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा- लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और दाएश जैसे आतंकी संगठनों से निपटने के लिए सदस्य देशों के बीच खुफिया और सुरक्षा सहयोग की जरूरत है।
6 महीने पहले रूसी NSA से मिले थे
अजीत डोभाल अगस्त में रूस के सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पत्रुशेव से मुलाकात की। इस दौरान अफगानिस्तान, आतंकवाद और रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत हुई थी।