Dark Mode
नर्सेज का धरना उन्नीसवें दिन जारी, जयपुर कूच के लिए लामबंदी तेज

नर्सेज का धरना उन्नीसवें दिन जारी, जयपुर कूच के लिए लामबंदी तेज

बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर 5 अगस्त को उन्नीसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा। संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर शनिवार को नर्सेज नेता राजेंद्र साद की अगवाई में टीबी अस्पताल के नर्सेज ने लगाया जिसमे गंगा सहाय , अशोक कुमार, नीलम,अनीता, सुजीता, राजकोर, सहीराम, गणपत जोशी, प्यारे लाल, विजय चाहर, मनीष शर्मा ,हनुमान , लक्ष्मण , मनोज मीणा सहित नर्सेज साथियों ने भाग लिया । वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक श्रीडूंगरगढ मे नर्सेज नेता परमवीर चौधरी एवम नवीन महला के नेतृत्व चिकित्सा संस्थानों पर गेट मिटिंग की जिसमे रमाकांत, प्रदीप पांडे, राजू गोदारा, विजयपाल सियाग सहित नर्सेज शामिल हुए। संघर्ष सयोजक सुशील यादव एवं छोटूराम चौधरी ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल । आज रविवार दिनांक 6.8.23 को शहरी डिस्पेंसरीज के नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!