 
                        
        नर्सेज दिवस पर नर्सिंग ऑफिसर शैलेष चावला सम्मानित
टोंक नर्सेज दिवस पर नर्सिंग ऑफिसर शैलेष चावला सम्मानित। नर्सेज दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टोंक मातृ एवं शिशु चिकित्सा केन्द्र में पदस्थापित नर्सिंग ऑफिसर शैलेष चावला को उनके चिकित्सा क्षैत्र में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया। बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मौजूद शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शासन सचिव डॉ. पृथ्वी, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रवि माथुर एवं आरएनसी के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा न संयुक्त रूप से चावला को प्रंशसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिले से नर्सिंग सवंर्ग में एक मात्र सम्मानित होने वाले चावला एक मात्र नर्सिंग ऑफीसर है। इस मौके पर नर्सिंगकर्मियों सहित सीएमएचओ एसएस अग्रवाल, पीएमओक डॉ. बीएल मीणा, एमसीएच प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया, डॉ. नविन्द्र पाठक, डॉ. रंजन बैरवा आदि ने उन्हें बधाई देते हुये अपनी शुभकामनाएं दी है।
 
                                                                        
                                                                    