‘ओ माँवा जीयोण कीदे आसरे, ज़िना दे पूत जवानी विच तुरगे’’
श्रीगंगानगर । नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर सौरभ स्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक परिश देशमुख के निर्देशानुसार ‘‘ऑपरेशन सीमा’’ के रूप में रक्तदाता फ़ाउंडेशन द्वारा केसरीसिंहपुर के सुभाष पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ मुहम्मद जुनैद ने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ-साथ यूथ लीडरशिप प्रोग्राम का ट्रेनिंग कार्यक्रम करवाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नशे के खिलाफ विभिन्न गांव में यूथ लीडर तैयार करना रहेगा। वे खुद प्रशिक्षण लेकर युवाओं को नशे से एवं विभिन्न सामाजिक बुराइयों से बचाने के लिए प्रशिक्षण देंगे। एडिशनल एसपी सतनाम सिह ने आह्वान किया कि आमजन जिम्मेदारी लेकर समाज और अपने देश को बचाने के लिए इस प्रशिक्षण में भाग लें। वाईएलटीपी (यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम) का आयोजन 23 जुलाई से 30 जुलाई तक श्रीगंगानगर में किया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क रहेगा।
कार्यक्रम में रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप के विक्रम ज्याणी ने मार्मिक अभिनय के माध्यम से उपस्थित लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि कैसे एक नौजवान नशे के लिये अपने हँसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है। नाटक में दिखाया गया कि नशे से पीड़ित युवक जब अपना सब कुछ खो चुका होता है तो आत्महत्या करता है। जब बेटा आत्महत्या करता है, तब उसकी मां लिपट लिपट के रोती है और कहती है कि ‘‘ओ माँवा जीयोण कीदे आसरे, ज़िना दे पूत जवानी विच तुरगे’’। माँ का दिल कहता है कि तुम्हारे जाने के बाद माँओ का क्या हाल होता है। कभी आत्महत्या करने वाले बेटो ने सोचा है।
नाटक में विक्रम ज्याणी, सहीराम, लक्ष्या ज्याणी, ममता द्वारा अभिनय किया गया। विक्रम ज्याणी और उनकी टीम द्वारा एनएपीडीडीआर (नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिड्यूकेशन) के अंतर्गत युवाओं को जागृत करने के लिये नाटक मंचन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आईएएस प्रतीक जुईकर, श्रीकरणपुर तहसीलदार, सुनील, सोमनाथ, राजू सचदेवा, गौरव, सचिन, विपिन सिंगल, पवन, राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। सबने मिलकर नशामुक्ति की शपथ भी ली।