गौशाला में गौ माता को अर्पित
सीकर । परम गौ भक्त विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मूंडरू व गौ सेविका ज्योति तनवानी जिला उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद का आज कामधेनु गौ चिकित्सालय नानी मे आगमन हुवां राजेंद्र सिंह जी ने गौशाला में गौ सेवार्थ गुड़, व, गेहूं दलिया गौ माता के लिए अर्पित किया। सेवा कार्य देखकर टीम कामधेनु को उचित मार्गदर्शन, सुभकामनाये दी पंडित नंदकिशोर दयालपुरा एवं कामधेनु टीम चिकित्सालय नानी ने आभार व्यक्त किया।