
ओला इलेक्ट्रिक करने वाली है छंटनी
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के कर्मचारियों पर घंटनी की तलवार लटकी हुई है। कंपनी जल्द ही छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने छंटनी करने का फैसला लिया है। ओला कंपनी ने मार्जिन में सुधार लाने के लिए ये कदम उठाया है। वहीं कंपनी का कहना है कि जल्द से जल्द ओला इलेक्ट्रिक को मुनाफा बनाने वाली कंपनी बनाना होगा। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी में नई पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जिसके कारण 500 कर्मचारियों की नौकरी पर असर हो सकता है।
ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल ने सूत्रों के हवाले से मनीकंट्रोल को जानकारी दी है कि ओला इलेक्ट्रिक कंपनी नई पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। कंपनी के इस फैसले से विभिन्न भूमिकाओं में लगे 500 कर्मचारियों की नौकरियों पर असर हो सकता है। कंपनी सूत्रों ने बताया कि कंपनी मार्जिन सुधारने और मुनाफा कमाने के उद्देश्य से इन कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। ये पहला मौका नहीं है जब कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग की जा रही है। इससे पहले कंपनी ने आईपीओ लाने से पहले सितंबर 2022 में दो पुनर्गठन प्रक्रियाएं अपनाई थीं।