
ओमश्री ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
धौलपुर। दवा प्रतिनिधियों के संगठन ओमश्री के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पांच लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया एवं 40 दवा प्रतिनिधि ओमश्री के सदस्यों ने अपना नाम रजिस्टर कराया कि जब उनको आवश्यकता पड़े तब बुलाया जा सकता है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पी.एम.ओ. डॉ. समरवीर सिंह ने कहा कि ओमश्री ने यह रक्तदान कर एक बहुत ही सामाजिक प्रेरणा देने का सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दीपक जिंदल, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. ब्रिजेश सिंघल, डा. अल्का सिंह, डॉ. आनंद सोनी, अनुुपम पांडे, सुमित गोस्वामी, राजेश शर्मा, रवि त्यागी, हर्ष त्यागी, गौतम सिंह, मनोज शर्मा, अजय परमार, मजीद खान नीरज शर्मा, सीमा बंसल सहित ओमश्री परिवार के 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में संपन्न हुआ। आज ओमश्री धौलपुर के जिलाध्यक्ष संदीप तोमर की शादी की वर्षगांठ भी थी। सभी ने उनको इस मौके पर बधाई दी और रक्तदान करने के लिए उनका साधुवाद किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में पधारे डॉक्टर आनंद सोनी ने भी अपना रक्त दान किया। इनके अलावा गौतम सिंह, सुमित गोस्वामी, नीरज शर्मा ने भी रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया। संदीप तोमर ओमश्री जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओमश्री सदैव जनहित के कार्यों को सर्वोपरि रखता है और इसके अतिरिक्त दवा प्रतिनिधियों के जो हित में है उनको संरक्षित करते हुए समाज में कुछ भी अच्छा और हितकारी हो सकता है उसे करने का प्रयास करता है। यही ओमश्री का लक्ष्य है। ओमश्री की प्रेरणा का मूल स्रोत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है।