 
                        
        राजस्थान पुलिस दिवस पर युवाओं ने जवानों का किया स्वागत, दी बधाई।
भोपालगढ़ . अदम्य साहस एवं शौर्य की प्रतीक  राजस्थान #पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान के जांबाज सिपाहियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
प्रदेश की सुरक्षा एवं आमजन की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले राजस्थान पुलिस के जवानों की सच्ची कर्त्तव्यनिष्ठा, सतर्कता एवं साहस के प्रतीक जवानो का नागरिकों एवं युवाओं द्वारा सम्मान किया गया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसिंह सोलंकी ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर इंदिरा सर्कल स्थित एमपी टावर पर भोपालगढ़ एसएचओ गिरधारीराम चौधरी, सहायक उप निरीक्षक महेश मीणा, कांस्टेबल किशन सैनी, पुखराज भाटी, मुकेश हंसः सहित राजस्थान पुलिस के जवानों का स्वागत किया। इस दौरान युवा कांग्रेस जोधपुर जिला महासचिव महेंद्र प्रताप एमपी देवड़ा, हेमसिंह सोलंकी, अशोक सोलंकी, राजू भाई देवड़ा, सुमेर देवड़ा, मुकेश सोलंकी सहित युवा उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    