Dark Mode
जयपुर पिंकसिटी में हुआ ओनारिका मिस‌  मिसेज मिस्टर इंडिया  कार्यक्रम

जयपुर पिंकसिटी में हुआ ओनारिका मिस‌  मिसेज मिस्टर इंडिया  कार्यक्रम

जयपुर। जयपुर पिंकसिटी में हुआ ओनारिका मिस‌  मिसेज मिस्टर इंडिया  कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अमृता श्री ने बताया की जितनी भी फैनलिस्ट हो चुकी है सबको राज खान सर केटीसी ग्रुप की तरफ से सर पे ताज पहना के ताजपोशी की गई राज खान सर महिलाओं और बच्चियों के उत्थान के लिए कार्य करते है राज खान सर को हाल ही में शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा भूषण अवार्ड दिया गया क्योंकि सर समय समय पर अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा के लिए दान में देते है।। सब महिलाए बार्बी गाउन में बहुत खूबसूरत दिख रही थी ऐसा लग रहा था जैसे प्रोग्राम में परियां आसमान से उतरी हो और सबका *मेकअप कोशिकी  राम और मीनू राखी सोनम द्वारा किया गया जो की इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट है मॉडल  फोटोग्राफी बाई अवार्ड विनिंग फोटोग्राफर हाईटेक फोटोप्राफी द्वारा की गई प्रोग्राम की सुपर मॉडल्स डॉ. दीपम  पहल रेणु, डॉ. हरिश्ता, अवंति,मनीषा ममता ,जया ,नीलिमा सविता ,राजकुमारी ,हरियाली रेणु , मीनाक्षी,जीत, ज्योति,विमला,मेघा,मधु,मनीषा ममता ,रेखा इन सबकी ताजपोशी करके ओनर किया गया डांस सिखाया दीपक ने अभिनृत डांस अकादमी,कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की  कोशल्या  पुखराज राज कंवर कार्यक्रम जयपुर के बेस्ट प्रोग्राम में से एक था बहुत अच्छा रहा कार्यक्रम में सभी महिलाओं को समानता का अधिकार दिया गया सभी महिलाओं को ओनारिका मिसेज इंडिया का खिताब दिया गया। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!