Dark Mode
अवैध देशी कट्टा मय 2 जिन्दा कारतुस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध देशी कट्टा मय 2 जिन्दा कारतुस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

फलोदी. अवैध हथियारो की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना फलोदी ने अवैध देशी कट्टा मय 02 जिन्दा कारतुस सहित आरोपी इमरान खान पुत्र यासीन खान मुसलमान उम्र 27 साल निवासी मोहरा पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार किया है।
कार्यवाही का विवरण - पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे अवैध हथियारो की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह सिंह यादव द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियो तथा वृताधिकारियो को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्करो को धरपक्कड के निर्देश दिये थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अकलेश शर्मा के सुपरविजन मे रामकरण सिंह मलिंडा वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन मे राकेश ख्यालिया थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी के निर्देश पर भारमल उनि (प्रोबेशनर) ने मय़ जाब्ता द्वारा मुखबिर की सुचना पर इमरान खान पुत्र यासीन खान मुसलमान उम्र 27 साल निवासी मोहरा पुलिस थाना फलोदी को अवैध देशी कट्टा मय 02 जिन्दा कारतुस सहित मैला मैदान फलोदी से नहर की पाईप लाईनो के बीच से बावड़ी की तरफ जाने वाली डामर सड़क पर गिरफ्तार किया गया। जिस पर आरोपी इमरान के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकऱण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी इमरान से अवैध हथियार नेटवर्क के बारे मे गहनता से पुछताछ की जा रही है।
थाना टीम - उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी राकेश ख्यालिया , भारमल उनि (प्रोबेशनर), महेन्द्र , हडमानराम, प्रकाश, कमलेश कांस्टेबल को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!