
राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
पावटा। डॉ. पकज सिंह फाऊंडेशन जयपुर द्वारा आगामी शुक्रवार 18 अगस्त 2023 के दिन लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को प्राचार्य डॉ उर्मिल महलावत से मुलाकात कर रोजगार मेले के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्राचार्या डॉ. उर्मिल महलावत ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया। रोजगार मेले में लगभग 100 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां युवाओं को भर्ती करने हेतु भाग लेंगी। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि रोजगार मेले में बी टेक, एम बी ए आइटीआई, पॉलिटेक्निकल, स्नातकोत्तर, स्नातक, 12 वीं, 10 वीं तथा 8 वीं पास युवा भाग ले सकेंगे। वहीं रोजगार मेले में कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, बानसूर, बहरोड, नारायणपुर, विराटनगर, पाटन, नीमराणा इत्यादि क्षेत्रों के सभी युवा भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लाना जरुरी है तथा सभी युवाओं को गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। प्रस्तुत गूगल लिंक के http://www.pankajrojgarmela. com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।