Dark Mode
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

कोटा । राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र www.hte.rajasthan.gov.in या www.dte.rajasthan.gov.in पर भर सकते हैं।
प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय लीना बम्बानी ने बताया कि संस्थान में संचालित पंाच त्रिवर्षीय डिप्लोमा नॉन इंजिनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में कॉमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल डिजाइन, विजुअल ग्राफिक्स, फैशन एवं टेक्सटाइल डिजाइन की 30-30 सीट एवं इन्टीरियर डेकोरेशन की 40 सीटों पर प्रवेश के लिए एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को सुगम तथा छात्राओं की सुविधा के लिए प्रवेश प्रकोष्ठ समिति का गठन किया गया है जो इच्छुक अभ्यर्थी को प्रवेश एवं डिप्लोमा से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 35 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!