ओपनएआई ने लॉन्च किया अपना सबसे पावरफुल टूल
OpenAI ने अपने सबसे पावरफुल एआई टूल GPT-4o को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने डेस्क्टॉप के लिए एक नया एप भी लॉन्च किया है। GPT-4o को कंपनी ने फ्लैगशिप प्रोडक्ट कहा है। GPT-4o की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि GPT-4 के फीचर्स को अब फ्री कर दिया गया है जो कि पहले सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध थे।
GPT-4o का वेब वर्जन अब कंप्यूटर विजन के साथ आएगा। इसे यूजर अपनी सुविधा के अनुसार ऑन या ऑफ भी कर सकेंगे। इसके अलावा वेब इंटरफेस का लुक भी बदला है। कंपनी ने कहा है कि ChatGPT अब रियल टाइम जानकारी देगा और इसके लिए वह वेब ब्राउजर का एक्सेस लेगा।
GPT-4o के फीचर्स
GPT-4o कंपनी का सबसे एडवांस टूल है। GPT-4o में ‘o' का मतलब ओमिनी मॉडल है। GPT-4o पहले के मुकाबले दोगुना फास्टा है और 50 फीसदी सस्ता है। GPT-4o का लैटेंसी काफी कम है। ऐसे में यूजर्स को सेकेंडों में जानकारी मिलेगी। GPT-4o से सवाल का जवाब देने के दौरान भी टोका जा सकेगा और दूसरा सवाल पूछा जा सकेगा।
चैटजीपीटी का यह नया मॉडल यूजर्स के सवालों के जवाब को बोलकर देगा। कंपनी के मुताबिक अब रोबोट की तरह कम और इंसानों की तरह ज्यादा काम करेगा। यह लाइव वीडियो फीड पर भी रिप्लाई कर सकेगा। इसके अलावा GPT-4o मैथ के सवालों को भी सॉल्व करेगा।