Dark Mode
आन्दोलन को लेकर सैनी समाज के लोगों का विरोध

आन्दोलन को लेकर सैनी समाज के लोगों का विरोध

नदबई एसडीएम को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, अरोंदा समीप अनुमति नही देने की मांग

 
 
नदबई । आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नदबई क्षेत्र के गांव अरोंदा के समीप सैनी समाज की ओर से प्रस्तावित आन्दोलन को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सतर्क नजर आए। उधर, सैनी समाज के लोगों ने आन्दोनल को लेकर नाराजगी जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। साथ ही आन्दोलन की अनुमति नही देने व आन्दोलस्थल को बदलने की मांग की। बाद में एसडीएम ने मौके पर ही विभागीय उच्चाधिकारियों से चर्चा कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। उधर, एडीएम प्रशासन रतनकुमार स्वामी व एसडीएम जोगेन्द्र सिंह व नदबई तहसीलदार दीपा यादव ने अरोंदा सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में दौरा करते हुए आन्दोलन दौरान शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द रखने को कहा। साथ ही पुलिसकर्मियों से भी चर्चा करते हुए कानून की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार केन्द्रप्रसाद शर्मा, लखनपुर थाना प्रभारी विशम्भर गुर्जर, डहरामोड चौकी प्रभारी रामसहाय गुर्जर भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य व शाक्य समाज की ओर से 12 प्रतिशत अलग से आरक्षण की मांग को लेकर 21 अप्रेल से आगरा जयपुर राजमार्ग पर गांव अरोंदा के समीप धरना प्रदर्शन करना प्रस्तावित है। राजमार्ग पर प्रस्तावित आन्दोलन को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद नजर आए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!