Dark Mode
चौबीस कोसीय पद परिक्रमा सेवा शिविर का आयोजन

चौबीस कोसीय पद परिक्रमा सेवा शिविर का आयोजन

सीकर।  सीकर, झुन्झुनू और नीमकाथाना जिलों की  सीमान्तर्गत हर वर्ष लोहार्गल चौबीस कोसीय पद परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस परिक्रमा के रास्ते में शाकम्भरी मार्ग पर स्थित कोट बांध के निकट लक्ष्मणगढ नागरिक परिषद द्वारा मै. ग्रीन प्लाई फाउण्डेशन के सौजन्य से तीन दिवसीय सेवा शिविर लगाया गया।  परिषद के अध्यक्ष विष्णु भूत, संरक्षक रामस्वरूप सोमानी तथा उपाध्यक्ष पवन बूटोलिया के सानिध्य में आयोजित इस शिविर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने विश्राम और अल्पाहार किया। परिषद के संरक्षक राजकुमार पारीक तथा सचिव एवं शिविर संयोजक निशान्त गोयनका के नेतृत्व में परिषद के प्रवीण वर्मा, मनोज बनाईवाला, सचिन झांकल, अनिल सोमानी, सुरेश बजाज, लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला, कैलाश शर्मा, रमेश बादुसरिया, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप बजाज, महिला प्रकोष्ठ सचिव सोनू सोमानी, शोभा शर्मा, अलका चतुर्वेदी, गीता जोशी, सौम्य गोयनका, भव्य सोमानी आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। अध्यक्ष विष्णु भूत ने बताया कि इस पद परिक्रमा में लगभग 75 प्रतिशत भागीदारी ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों की रहती है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ नागरिक परिषद की ओर से हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में सालासर पदयात्रियों की सेवार्थ भी ऐसा ही सेवा शिविर लगाया जाता है।  शाकम्भरी मार्ग पर नागरिक परिषद शिविर के निकट ही लक्ष्मणगढ निवासी और मुम्बई प्रवासी दिनेश सोमानी की ओर से भी गन्ना रस का सेवा शिविर लगाया गया है। इस शिविर के संयोजक रामस्वरूप सोमानी व पवन बूटोलिया ने बताया कि शिविर स्थल पर गन्ना रस निकालने की चार मशीनें लगाई गई। उन्होंने बताया कि दिनेश सोमानी की ओर से विगत दस साल से हर वर्ष गन्ना रस का यह शिविर लगाया जाता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!