
सरदारपुरा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
टोंक (हुक्मनामा समाचार)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदारपुरा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल रही। अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य ममता चौधरी, विशिष्ट अतिथि सीताराम गुप्ता सीबीईओ, सरपंच ग्राम पंचायत लांबा टोंक कैलाशचंद तिवाड़ी, सचिव भारत विकास परिषद रमेश चंद काला, समाज सेवी मंत्री जैन मंदिर निमोला बाबू लाल जैन उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जिला प्रमुख ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। उन्होने सर्वाधिक परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मोके पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार जैन, अध्यापक ओमप्रकाश गुप्ता, भगवती बैरवा, राकेश कुमार गुर्जर, दिनेश कुंतल सहित अभिभावकगण उपस्थित थे।