Dark Mode
भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस का आयोजन

भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस का आयोजन

टोंक। महिला पंतजली योग समिति के तत्वाधान में भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस स्थानीय शिव मंदिर हाउसिंग बोर्ड में मनाया गया। महिला पंतजली की जिला प्रभारी शशि प्रभा कटियार ने बताया कि आज से 30 वर्ष पूर्व स्वामी रामदेव एवं आचार्य बाल कृष्ण द्वारा भारत स्वाभिमान न्यास की स्थापना की गई थी, जो आज वट वृक्ष की तरह पूरे भारत में फैल गया है । कटियार ने बताया कि पूरे भारत को तहसीलों एवं जिलों भारत स्वाभिमान की समितियां गठित है, जिसके समस्त कार्यकर्ता आज स्वदेशी, आयुर्वेद एवं योग का लाभ ले रहे है। स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा भजन-कीर्तन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। उक्त कार्य में जिला प्रभारी अशोक कुमार दुबे  ने समस्त कार्यकर्ताओं को देश की बनी हुई वस्तुओं की जानकारी देते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलाई। सभी सदस्यों ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ ली। कार्यक्रम मेें भारत स्वाभिमान की महामंत्री अनिता दीक्षित, कोषाध्यक्ष गोविन्दी गुप्ता, तहसील प्रभारी किरण गुप्ता, संगठन मंत्री सरस्वती बैरवा, मीनू तिवारी, हेमलता शर्मा, शांति विजय, संतोष, ममता, मंजू, बदाम, सुनिता, शकुन्तला शर्मा, शकूुन्तला टिक्कीवाल, संरक्षक गंगाराम सिंधी, गोपाल शर्मा, मदन लाल टांक, कैलाश चौधरी, लड्डूलाल किराड, भगवान सहाय विजय, नरेन्द्र सेन, ओम टेलर, प्रदीप चौरसिया, जगदीश कसेरा, किरण सेन आदि मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!