Dark Mode
अंतर्कक्षीय सामूहिक गायन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

अंतर्कक्षीय सामूहिक गायन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

पिलानी. बिरला स्कूल, डे विंग, जूनियर में अंतर्कक्षीय सामूहिक गायन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षा न्यास के शिक्षा निदेशक रिटायर्ड मेजर जनरल श्री एस.एस.नायर (ए.वी.एस.एम.) ने विद्यालय के संगीत समूह, संस्कृत श्लोक उच्चारण एवं सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में श्री धीरेन्द्र सिंह (प्राचार्य, बिरला स्कूल पिलानी), श्री पवन वशिष्ठ (प्राचार्य, बिरला शिशु विहार), श्रीमती मिनाक्षी गौड़ (प्रधानाध्यापिका, जूनियर सेक्शन, बिरला पब्लिक स्कूल), श्री एस.पी.आनंद (प्रधानाध्यापक,बिरला स्कूल पिलानी, डे विंग सीनियर) श्री भूपन कुमार शर्मा (प्रधानाध्यापक, बिरला स्कूल पिलानी, डे विंग जूनियर) श्री अनिल कुमार अवस्थी (बरसर, बिरला स्कूल पिलानी) श्री विजय तोला (बरसर, बिरला शिशु विहार) ने अपनी उपस्थिति द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक डे विंग सीनियर , बिरला स्कूल पिलानी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री भूपन कुमार शर्मा, डे विंग जूनियर ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना के द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा-3 से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से प्रकृति, वंदना और प्रेरणा जैसे विषयों पर गान प्रस्तुत किया गया। सामूहिक गान प्रतियोगिता में कक्षा-पाँच ब के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे और उन्हें मुख्य अतिथि बिरला शिक्षा न्यास के शिक्षा निदेशक रिटायर्ड मेजर जनरल श्री एसएस नायर (ए.वी.एस.एम.) ने ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में कक्षा-यू के जी से कक्षा-पाँच तक के विभिन्न प्रतियोगिताओं और शैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आए सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सामूहिक ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के संगीत विभाग के शिक्षक डॉ. गोपाल शर्मा और डॉ. अमरदीप शर्मा निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक श्री आजाद रज़ा द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित पेपर मेकिंग, अद्भुत स्केच, पेंटिंग, पोट मेकिंग, आदि आर्ट एंड क्राफ्ट के नमूनों को देखकर  अभिभावको ने इसकी सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षा न्यास के शिक्षा निदेशक रिटायर्ड मेजर जनरल श्री एस.एस. नायर (ए.वी.एस.एम.) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ’’कार्यक्रम के सफल आयोजन में अभिभावकों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को पुरस्कार लेते हुए देखकर आनंद का अनुभव करते हैं और उन्हें आगे भी इसी प्रकार आगामी कार्यक्रमों में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन करना चाहिए।’’ कार्यक्रम में श्री धीरेन्द्र सिंह (प्राचार्य, बिरला स्कूल पिलानी) ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि,’’ पुरस्कार प्राप्त कर विद्यार्थी भविष्य की आगामी प्रतियोगिताओ के लिए प्रेरित होते हैं और इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की बौद्धिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है।’’ कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती रूचिका शर्मा द्वारा सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!