
शक्ति केन्द्र संयोजकों की बैठक का आयोजन
फतेहपुर शेखावाटी! सरस्वती पुस्तकालय में विधान सभा क्षेत्र के संगठन की रविवार को पदाधिकारी एवं शक्ति केन्द्र संयोजकों की बैठक का आयोजन विधान सभा प्रभारी कृष्ण कुमार जानू एक विधानसभा संयोजक बजरंगसिंह शेखावत के सानिध्य में हुआ! प्रभारी कृष्ण कुमार जानू ने की मण्डल अध्यक्ष एक शक्तिकेन्द्र संयोजक ब्लोक अध्यश संबाद बनाये अध्यत से निस्तार रखने के लिए कह सभी कार्यकताओं को सक्रिय करने के लिए कध अली सबक समय नजदीक है इसलिए हम सब को चुनाव का समय विधान सभा में सिर्फ विधान सभा में सिर्फ की भाजपा में प्रत्याशी को जिताना है इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सेनी देहात मण्डल प्रभारी मनोज बारह, देहात मण्डल अध्यक्ष विनोद महला, शहर अध्यक्ष शंभावतार रामवतार रुथ्ला, रामसीसर मण्डल अध्यक्ष विलास भास्कर रामगढ़ शहर अध्यक्षा यतीन्द्र पारीक, रामगढ़ महामंत्री करणी राम सहित सभी शक्ति केन्द्र संयोजक उपस्थित रहे!