Dark Mode
मासिक अपराध गोष्ठि का आयोजन

मासिक अपराध गोष्ठि का आयोजन

पेडिंग महिला अत्याचार संबंधी मुकदमों का शीघ्र करें निस्तारण-राजर्षि राज


टोंक  । पुलिस लाईन सभागार में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज की अध्यक्षता में गुरूवार को अपराध गोष्ठि का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी थानाधिकरी, वृत्ताधिकारी एवं एएसपी मौजूद रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों से फीड बैक लेते हुये कानून व्यवस्था एवं दर्ज मुकदमों के अनुसंधान की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होने थानाधिकारियों को निर्देश दिये कि थानों में दर्ज मुकदमे जो  दो महीनों से ज्यादा समय से पेन्डेंसी है, विशेषतय: महिला अत्याचारों से संबंधित मुकदमों का निस्तारण त्वरीत गति से कर चालान पेश करेें, ताकि पीडि़तों को समय पर न्याय मिल सके। अपराध गोष्ठि के पश्चात पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने पत्रकारों से की गई वार्ता में बताया कि अपराध गोष्ठि में आने वाले त्योहारों विशेषतय: ईद के मौके पर  अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थानाधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि यह चुनावी वर्ष होने के कारण आगामी चार-पांच महीनों में असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें पांबद करवाने, स्थाई वारंटियों को चिन्हित करने एवं हथियारों को थानों में जमा करवाने के निर्देश दिये ताकि जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो सके। उन्होने कहा कि मानसून आने वाला है, ऐसे में नदी-नालों व बहाव वाले क्षैत्रों में हादसों को रोकने तथा पानी में उतरने से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि जिले में मुख्यालय से दो एसडीआरएफ की टीमे मिली है, जिनका मुख्यालय टोंक रखा गया है, जिन्हें जरूरत पडऩे पर इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महकमें में नवाचार के चलते सभी थानों में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का सिस्टम लागू किया गया था, जिसमें कानून व्यवस्था ड्यूटियों के कारण शहरी क्षैत्रों के थानों में परेशानी आ रही थी, इसलिए इसमें आंशिक परिवर्तन करते हुए वर्तमान में ग्रामीण क्षैत्रों के थानों में यह व्यवस्था लागू की गई है, जो यथावत जारी है। इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा, कार्यवाहक अति. पुलिस अधीक्षक टोंक श्रीमती गीता सहित वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद, रोहित मीणा उनियारा, सुरेश कुमार देवली, संदीप सारस्वत निवाई, सुशील मान मालपुरा, इन्दू लोदी पीपलू सहित थानाधिकारी कोतवाली जितेन्द्र सिंह, पुरानी टोंक ओमप्रकाश, थानाधिकारी सदर घनश्याम मीणा, प्रहलाद सहाय पीपलू, जगदीश प्रसाद देवली, छोटे लाल निवाई, भागीरथ सिंह लाम्बाहरिसिंह, उदयवीर सिंह मेहन्दवास, राधाकिशन घाड़, श्रीमती नरेश कंवर निवाई सदर आदि समस्त थानाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नीजि सहायक रमेश विजय मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!